Gaon Connection Logo

अंतरिम बजट 2024: अगले पाँच साल में 2 करोड़ घर बनाएगी सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को मोदी सरकार का अंतिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने आवास योजना को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं।
Budget 2024

अपनी छत होना हम सभी का सपना होता है इसी सपने को साकार करती है प्रधानमंत्री आवास योजना।

अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएँगे।

इसके साथ ही सरकार मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए नई आवास योजना शुरू करेगी। इस आवास योजना के तहत मध्यमवर्गीय परिवार अपना खुद का घर खरीद सकेंगे या उसका निर्माण करा सकेंगे।

अंतरिम बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में अब तक 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। इसके साथ ही अगले 5 सालों में 2 करोड़ और घरों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही किराये के घरों, झुग्गियों या चॉल में रहने वाले लोगों को अपना घर देने के लिए भी सरकार जल्द ही एक आवासीय योजना का ऐलान करेगी। इस योजना का लक्ष्य शहरों में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों को अपना घर देना है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के 7 जुलाई 2023 के आँकड़ों के अनुसार देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अब तक कुल प्रथम और द्वितीय दोनों फेज में 2,30,92,887 आवासों का निर्माण किया गया है।  दोनों फेज में अब तक कुल 3,04,758.38 रुपये का बजट ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गाँवों के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए घर बनाने पर ख़र्च किया गया है।

More Posts