Gaon Connection Logo

लाडली मीडिया अवार्ड्स 2023: गाँव कनेक्शन को मिले दो अवार्ड

गाँव कनेक्शन में प्रकाशित दो ख़बरों को लाडली अवार्ड मिला है, महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशील रिपोर्टिंग के लिए हर साल ये अवार्ड दिए जाते हैं।
laadli media award

लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा लाडली मीडिया अवार्ड्स 2023 की घोषणा आज, 21 अक्टूबर को की गई।

पॉपुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से आयोजित 13वें लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिविटी (रीजनल) 2023 में इस बार गाँव कनेक्शन को दो अवार्ड मिले हैं।

पहला अवार्ड मानवेंद्र सिंह को हिंदी वेब- इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी कैटेगरी में ‘2 हत्याएं, 22 महीने, 1 अदालती कार्यवाही- उन्नाव में मृत दलित चचेरी बहनों के परिवार को अभी भी है न्याय का इंतज़ार ‘ को मिला है।

17 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन नाबालिग दलित लड़कियों को कथित तौर पर ज़हर दे दिया गया था। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक बच गई। लगभग दो साल हो गए हैं और रिपोर्ट लिखे जाने तक केवल एक अदालती कार्यवाही हुई थी।

दूसरा अवार्ड शिवानी गुप्ता को इंग्लिश वेब- इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी कैटेगरी ‘Accused out on bail for 8 years; tareekh-pe-tareekh for the minor victims’ family in Budaun gangrape-murder case‘ को मिला है।

‘दूसरा बलात्कार’ नाम की सीरीज में गाँव कनेक्शन ने बलात्कार पीड़ितों के परिवार वालों के पास फिर से जाकर उनके जीवन और उससे जुड़ी परेशानियों को जानने की कोशिश की थी। ये वो परिवार हैं जिन्हें अब भुला दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में 2014 में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद दो नाबालिग लड़कियों की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के ख़िलाफ ‘कड़े’ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा है। 

More Posts