Nawazuddin Siddiqui: पतंग में चिपका कर भेजता था लव लेटर
गाँव कनेक्शन 18 May 2019 7:45 AM GMT

Nawazuddin Siddiqui Birthday Special - गैंग्स ऑफ वासेपुर, रमन राघव 2.0, मांझी- द माउंटेन मैन, कहानी, बदलापुर और ऐसी ही दर्जनों फिल्मों से दर्शकों के दिल पर छा जाने वाले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 19 मई 2019 को 45 साल के हो रहे हैं। नवाज़ुद्दीन मे बॉलीवुड में कई तरह के रोल किए हैं। किसी में गैंग्सटर दिखे तो किसी में सिस्टम से परेशान एक आम इंसान। कहीं रोमियो जैसा रोल तो कहीं चोर-लुटेरे की एक्टिंग। लेकिन असल ज़िंदगी में नवाज़ुद्दीन कौन हैं? कैसी ज़िंदगी जी है उन्होंने? जितने रंगों के किरदारों में वो परदे पर नज़र आते हैं, क्या उनकी निजी ज़िंदगी में भी उन्होंने वो सब या वैसा कुछ जीया है?
हाल में नीलेश मिसरा की इंटरव्यू सीरीज़ 'द स्लो इंटरव्यू' में नवाज़ुद्दीन ने अपने बचपन से लेकर अपने संघर्षों के दिनों के तमाम क़िस्से सुनाए। उनके जन्मदिन के मौके पर हम लाए हैं उनकी 'बचपन की मोहब्बत' से जुड़े दो क़िस्से।
पतंग और लव लैटर
"मैं पतंग में चिट्ठी लिखा करता था। मेरे मोहल्ले में मेरे घर के पास एक घर था, वहां तक पतंग उड़ाकर चिट्ठी भेजा करता था। अपने दिल का इज़हार करता था। मैं छत पर चढ़ता था। लव लैटर लिखता था। आटे से पतंग पर वो लैटर चिपकाता था। फिर पतंग उड़ाता था। उस तरफ की हवा होती, उसके घर (पड़ोस वाली लड़की के घर) पतंग को गोता खिलाता। मैं बहुत परफेक्ट था इसमें। सीधा पतंग उसके घर। वो बड़े प्यार से पतंग उठाती, लव लैटर निकालती, फिर मेरी पतंग वापस उड़ा देती। फिर इंतज़ार करता था कि कब वापस हवा उसके घर की तरफ की होगी, मैं वापस पतंग उड़ाउंगा और उस लव लैटर का जवाब मिलेगा।" - एक्टर Nawazuddin Siddiqui
मैं तुझे टीवी पर आकर दिखाउँगा
"अक्सर वो लड़की घर से निकल कर पड़ोस के किसी घर में टीवी देखने जाती थी। वो जब जा रही थी मैंने कहा 'बात तो करो'। उसने कहा नहीं नहीं, मुझे टीवी देखने जाना है। टाइम हो गया है। मैंने बोला, 'एक दिन तुझे टीवी पर आकर दिखाऊंगा'। ऐसे ही मेरे मुंह से निकल गया। 12-15 साल बाद जब मैं टीवी पर पहली बार आ रहा था तो मुझे ये बात याद आई कि मैंने किसी लड़की से कहा था। तो मैंने अपने दोस्त से कहा कि पता करो वो लड़की कहां है, अगले संडे मैं टीवी पर आने वाला हूं। मेरे दोस्त ने कहा, पागल हो, अब तो उसकी शादी हो चुकी है।" - नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
इस इंटरव्यू में Nawazuddin ने अपने बचपन की और भी कई मज़ेदार यादें बांटी हैं। उनका ये इंटरव्यू दो पार्ट में है, आप दोनों पार्ट यहां देख सकते हैं -
पार्ट 1 और 2
More Stories