Gaon Connection Logo

स्टूडेंट चौपाल में छात्राओं को मिला उनकी समस्याओं का समाधान

हेयर एक्सपर्ट और मैजिक शो के माध्यम से पाँच हज़ार से अधिक छात्राओं को बालों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
#gaonconnection

ग्यारहवीं में पढ़ने वाली काजल बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो उनकी क्लास की दूसरी सहेलियों को बालों से संबंधित दूसरी परेशानियाँ; लेकिन इन सभी को एक साथ उनकी समस्याओं का समाधान एक्सपर्ट से मिल गया।

कानपुर देहात के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं की छात्रा काजल; स्टूडेंट चौपाल में शामिल हुईं थीं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उसके बाल काफी तेजी से टूट रहे हैं और कम हो गए हैं।” बस फिर क्या वहीं पर उनकी समस्या का समाधान भी मिल गया।

भारत के सबसे बड़े रूरल कम्युनिकेशन प्लेटफार्म गाँव कनेक्शन और कोको कूल आँवला गोल्ड केश तेल के साझा पहल के तहत ग्रामीण छात्राओं से संवाद किया गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और कानपुर देहात में आयोजित स्टूडेंट चौपाल में पाँच हज़ार से भी अधिक छात्राओं को उनके बालों से जुड़ी समस्याओं पर बात की गई। साथ ही कैसे उसकी देखभाल करें के बारे में जागरूक किया गया।

आजकल युवाओं में बालों से संबंधित दिक्कतें जैसे बालों का टूटना, कम उम्र में गंजापन, बालों का रूखा और कमजोर होना; बढ़ती जा रही है। कुछ दशक पहले तक जहाँ बाल एक उम्र के बाद सफ़ेद होना शुरू होते थे; वहीं आज कम उम्र और में बालों के असमय सफ़ेद होने की समस्याएँ बढ़ती जा रही हैं।

गाँव कनेक्शन – कोको कूल ‘स्टूडेंट चौपाल’ की शुरुआत कानपुर देहात के पुखरायाँ ब्लॉक स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से की गई। इसके बाद श्री राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज, अकबरपुर ब्लॉक स्थित अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज, अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज, होते हुए जनपद अलीगढ़ के अतरौली ब्लॉक स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नारौना, नगर पालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज, ब्लॉक हरदुआगंज स्थित पंडित मौजी राम इंटर कॉलेज, पी एम आर इंटर कॉलेज , छर्रा ब्लॉक अलीगढ स्थित निहाल सिंह इंटर कालेज, सिद्ध बाबा इंटर कालेज में एक्सपर्ट द्वारा छात्र छात्राओं को बालों के स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखें; इसके लिए ” स्टूडेंट चौपाल ” का आयोजन किया गया।

क्यों बढ़ रही हैं युवाओं में बालों से जुड़ी समस्याएँ

स्टूडेंट चौपाल का हिस्सा रहीं हेयर एक्सपर्ट आकांक्षा मिश्रा बताती हैं, “खानपान में तेजी से आया बदलाव सबसे अहम कारण है। आजकल युवा स्वास्थ्यवर्धक खाने के बजाय जंक फ़ूड अधिक खाना पसंद करते हैं; जिसके कारण उनकी शारीरिक क्षमताएँ कम होती जा रही हैं। साथ ही ज़्यादातर लोग बालों के स्वास्थ्य पर तब तक ध्यान नहीं देते जब तक समस्या बढ़ न जाए।”

“जागरूकता सही खान पान और बालों की नियमित देखभाल से ही इससे बचा जा सकता है; आमतौर पर लोग बालों के डाक्टर के पास जाना फिजूलखर्ची समझते हैं; वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी का अभाव है, जिसके चलते कम उम्र में ही युवाओं को बालों से सम्बन्धित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, “आकाँक्षा ने आगे कहा।

अलीगढ में स्टूडेंट चौपाल का हिस्सा रही एक्सपर्ट डॉ पूनम सारस्वत ने बताया, “बालों से सम्बंधित दिक्कतें पहले के जनरेशन में भी होती थी; लेकिन ये एक उम्र के बाद शुरू होता था, आजकल चाहे शहरी हो या ग्रामीण कम उम्र के लड़के लड़कियों में तनाव, चिंता, गुस्सा तुलनात्मक रूप से अधिक है; अनियमित खानपान, अनियमित दिनचर्या, बालों पर तरह तरह के केमिकल्स का प्रयोग इन दिक्कतों का प्रमुख कारण है।“

कानपुर देहात की काजल राजकीय कन्या इंटर कालेज में ग्यारहवीं की छात्रा है, कार्यक्रम के दौरान काजल ने बताया, पिछले कुछ महीनों में उसके बाल काफी तेज़ी से टूट रहे हैं और कम हो गए हैं। काजल की ही तरह ही अन्य छात्रों ने भी बालों से जुड़ी अपनी समस्याओं को एक्सपर्ट के साथ साझा किया।

अलीगढ़ में स्टूडेंट चौपाल के दौरान 14 से 20 साल की उम्र की छत्राओं ने असमय बाल सफ़ेद होने की दिक्कतें बताईं।

इस अभियान में अनुभवी विशेषज्ञों ने युवाओं को बालों की देखभाल के बेहतर तरीकों के बारे में शिक्षित किया। इन विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे बालों को सही तरीके से धोना और कंघी करना चाहिए। साथ ही बताया कैसे सही तरीके से बालों का तेल लगाना चाहिए।

इस तरह के अभियान की है ज़रूरत

रामस्वरूप ग्राम उद्योग कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश द्विवेदी ने “स्टूडेंट चौपाल“के कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा, “इस तरह के जागरूकता अभियानों की ग्रामीण क्षेत्र में काफी ज़रुरत है; क्योकि यहाँ जानकारी का अभाव है; यहाँ के बालक /बालिकाओं के पास ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं है जहाँ से उन्हें समय रहते जानकारियाँ मिल सकें; गाँव कनेक्शन और कोको कूल आँवला गोल्ड तेल की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है और इससे हमारी छात्राओं को जानकारी मिली है।

अलीगढ़ और कानपुर देहात के गाँव में शुरू हुई “स्टूडेंट चौपाल” अभियान ने एक नई दिशा दी है; जिसमें बालों की सही देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाई गई।

इस अभियान में जानकारों ने छात्र-छात्राओं को न केवल बालों की सही देखभाल के बारे में बताया, बल्कि माहौल को भी मजेदार बनाया। माइक पर मशहूर जादूगर टाइगर ने अपनी रोचक मायाजाल से छात्र-छात्राओं को बालों की देखभाल के महत्व को समझाया।

यह अभियान न केवल बालों की सही देखभाल के महत्व को समझाने में मदद कर रहा है, बल्कि यह युवाओं को स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली के लिए भी प्रेरित कर रहा है। इस अभियान की सफलता ने बालों की सही देखभाल को लेकर जागरूकता में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

More Posts