Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE, कहा – हमने टैक्स नहीं बढ़ाया, एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की

केंद्रीय बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर कई सवालों के जवाब दिए
budget 2022

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को यूनियट बजट पेश किया जिसमें कई घोषणाएं की गईं हैं, बजट पेश के करने के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में के सवालों के जवाब दिए।

टैक्स बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी वही निर्देश थे।

रोजगार बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इंफ्रा पर इस साल साढ़े पांच लाख करोड़ का खर्च हम उठा रहे हैं। आने वाले साल के लिए जो बजट पेश किया है, उसमें साढ़े पांच लाख करोड़ से साढ़े सात लाख रुपये रुपये तक पब्लिक इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। उससे तुरंत नौकरियों के ऊपर सकारात्मक असर पड़ेगा। इससे नौकरियां बढ़ेंगी। इसके अलावा 14 सेक्टर्स में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव दे रहे हैं। यह भी कहीं न कहीं नौकरियां बढ़ाने में काम आता है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts