पंजाब में आप की जीत पर संजय सिंह ने कहा- “पंजाब को भी पसंद आया दिल्ली मॉडल”

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, आप नेता भगवंत मान पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। पंजाब में आप की जीत पर गाँव कनेक्शन ने आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से खास बात की है।
#aap

“देखिए पंजाब में साबित किया है अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल को पूरे देश में स्वीकारता मिल रही है। पूरे देश में लोग अच्छी शिक्षा, बिजली, पानी की व्यवस्था चाहते हैं, “पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर आप नेता संजय सिंह ने कहा।

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत हासिल की है। संजय सिंह ने आगे कहा, “ये काम अब पंजाब में भी होगा, देश के बाकी हिस्सों में भी होगा आम आदमी पार्टी का फुट प्रिंट कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक कहीं कम कहीं ज्यादा पूरे देश में फैला हुआ है और भगवंत मान की लीडरशिप को पंजाब की जनता ने सराहा अच्छा परिणाम दिया।”

“मैं मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व और पंजाब के करिश्माई नेता का भगवंत मान के लीडरशिप का कमाल है। अब पूरे देश में आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय विकल्प बनेगी, संजय सिंह ने आगे कहा। 

अपडेटिंग..

Recent Posts



More Posts

popular Posts