Gaon Connection Logo

यूपी के बड़े मंत्री मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपने मंत्री बनने तक के सफ़र पर गुरु को लेकर क्या बोले?

शिक्षक दिवस पर देश के 75 अध्यापक और अध्यापिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से जब गुरु पर सवाल किया गया तो उनका जवाब ये था।
TeacherConnection

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुश हैं देश की बागडोर उन लोगों के हाथ में है जो गुरु के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।

“एक बिजनेस मैन (कारोबारी) या कोई अधिकारी अगर कुछ गलती करें तो देश पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर किसी टीचर से कभी कोई गलती हो गई तो उसका असर पूरे देश पर पड़ेगा, क्योंकि वो देश के युवाओं को तैयार करता है जो राष्ट्र का निर्माण करते हैं।” स्वतंत्र देव सिंह ने कहा।

“आज हर राज्य या हमारा देश जो तरक्की कर रहा है उसके पीछे गुरुओं का हाथ है। आज मैं भी गुरु के कारण यहाँ तक पहुँचा हूँ, देश के विकास में डॉक्टर, इंजीनियर, फौजी सब अपने गुरु से ही तो ज्ञान लेकर सीख कर अपने-अपने फील्ड में कमाल कर रहे हैं। ” स्वतंत्र देव सिंह ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा।

गाँव कनेक्शन से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज देश के निर्माण में हमारी पार्टी (बीजेपी) के जो नेता दिन रात लगे हैं उसके पीछे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जैसे गुरु का मार्गदर्शन रहा है। अटल बिहारी बाजपेयी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता का राज गुरु का सही मार्ग दर्शन रहा है।

“पंडित दीन दयाल उपाध्याय जैसे गुरु ने संघ में एकात्मवाद और अंत्योदय का ज्ञान दिया। अंत्योदय का अर्थ है समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का उदय। यानी पिछड़े वर्ग को आगे लाना है। इससे सिर्फ एक देश का विकास नहीं होता है पूरे विश्व का पूरा विकास होगा। ” उन्होंने गाँव कनेक्शन से कहा।

उन्हें यकीन है कि 2047 में भारत पूरी दुनिया में चमकेगा क्योंकि देश के गुरुओं की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। ‘आज जो नई पीढ़ी सीख रही है या कर रही है उससे हर क्षेत्र में तेज़ी से विकास हो रहा है, मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करता हूँ। ‘ स्वतंत्र देव सिंह ने कहा। 

More Posts