Gaon Connection Logo

गाँव कनेक्शन थीम सॉन्ग: खेती तो अपने खून में है, पर संग-संग आगे बढ़ना है, अपना गाँव कनेक्शन है

आपके अपने मीडिया संस्थान गाँव कनेक्शन का अपना एक थीम सॉन्ग भी है, आपने सुना क्या? नहीं तो आज सुनिए...
#Neelesh misra

बातें करते सीधी सच्ची,

और अम्बियां खाते हैं कच्ची …

चलें हाईवे पे फर्राटे से …

चलें हाईवे पे फर्राटे से,

पगडंडी भी लगे अच्छी

चौपाल में बोले है बिटवा,

हम सीखेंगे इंटरनेटवा

हां हमरी ये रंगबाजी है,

हां हम में थोड़ी ऐंठन है

अपना गाँव कनेक्शन है

अपना गाँव कनेक्शन है

के अपना गाँव कनेक्शन है रे

अपना गाँव कनेक्शन है

अब मोबाइल चमकाते हैं,

अब एसएमएस भी करते हैं

अब चाउमीन डोसा चलता है,

अब चाट-मटर पे मरते हैं

केबल टीवी पे अम्मा को,

अब गाना भी दिखलाते हैं

पर चैती होरी में झूमें,

सोहर बन्ना भी गाते हैं

केबल टीवी पे अम्मा को,

अब गाना भी दिखलाते हैं

पर चैती होरी में झूमें,

सोहर बन्ना भी गाते हैं

हाँ बदल रहा है रहन-सहन,

पर अब भी वो सादा मन है

अपना गाँव कनेक्शन है …

के अपना गाँव कनेक्शन है रे

अपना गाँव कनेक्शन है

खेती तो अपने खून में है,

पर संग-संग आगे बढ़ना है

मास्टरी डाक्टरी बीएससी,

हमें आईएस भी पढ़ना है

दीदी है तेज पढ़ाई में,

करती चौका दिया बाती

लेकिन भोंहें सजवाने को,

ब्यूटी पारलर भी है जाती

दीदी है तेज पढ़ाई में,

करती चौका दिया बाती

लेकिन भोंहें सजवाने को,

ब्यूटी पारलर भी है जाती

क्यूँ सपने बड़े ना हम देखें,

किस बात का हमको टेंसन है?

गाँव कनेक्शन है

अपना गाँव कनेक्शन है के

अपना गाँव कनेक्शन है रे

अपना गाँव कनेक्शन है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...