हैलोवीन से कम नहीं है इस गाँव में लगने वाला मेला, जहाँ पुरुष रचते हैं स्वांग

करवा चौथ के दिन जब देश के कई राज्यों में महिलाएँ अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, उसी दिन इस गाँव के पुरुष कई तरह की में वेषभूषा बनाकर मेले में शामिल होते हैं।
village fair, sitapur uttar pradesh

किसी ने पुआल का मुकुट पहना है तो कहीं लड़कों का समूह साड़ी पहनकर नाच रहा है, तो कोई बुजुर्ग लाठी लिए घूम रहा है, आपको लग रहा होगा कि आखिर कहाँ आ गए। ये है पैलाकीसा गाँव का नकल मेला, जहाँ पूरे गाँव में आपको नकल करते लोग दिखाई देंगे।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पैलाकीसा गाँव में इस मेले का इंतजार साल भर किया जाता है, गाँव का हर कोई मेले में शामिल होता है। पैलाकीसा गाँव के रहने वाले 45 साल के इंद्रजीत मौर्या गाँव कनेक्शन से बताते हैं, “हमारे गाँव में लगभग सभी जातियों के लोग हैं, नकल मेले में सबको भाग लेना होता है, यह हमारे गाँव की परम्परा का हिस्सा है; यह बहुत प्राचीन परम्परा है लेकिन यह कब और  क्यों शुरू हुआ ये कोई नहीं जानता; हम लोग बस उस अनोखी परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं।”

कुछ लड़के लड़की की पोशाक पहने हुए। मान्यता है कि छोटे बच्चों को भी शामिल होना अनिवार्य है और यह खुशहाली का प्रतीक है।

 वो आगे कहते हैं, “मेले के आयोजन के दौरान सभी पुरुषों को यहाँ होने वाली नकल में हिस्सा लेना होता है, महिलाएँ नक़ल देखती हैं; मनोरंजन करना नृत्य करना और तरह तरह की वेषभूषा बनाना सिर्फ पुरुषों को करना होता है; यहाँ रामलीला का कार्यक्रम भी होता है, नकल पर पूरा मेला टिका है; जब गाँव के लोग नकल करते हुए गाँवों के बाहर तक आते हैं तो रामलीला उतने समय के लिए रोक दी जाती है, इस मेले को देखने कई किलोमीटर दूर बसे गाँव से भी लोग आते हैं; वह यहाँ की नक़ल देखना चाहते हैं।”

लगभग चार हज़ार की आबादी वाले इस गाँव का हर कोई इस मेले में सहयोग करता है। साल भर अगर किसी की आपसी लड़ाई हो तो भी  मेले में सबको शरीक होना ज़रूरी होता है।

नकल से पहले भगवान के अवतार को बनाया जाता है।

लगभग 58 बसंत देख चुकी शिव देवी पुरानी यादों में खो जाती हैं और कहती हैं, “मैं जब से ब्याह कर आई हूँ, तबसे इस मेले को ऐसे ही देखती हूँ, हम सबको इसका साल भर इंतजार रहता है; हम गाँवों के लोग अलग-अलग बिरादरी से हैं लेकिन मेला सभी लोग मिलकर करते हैं, मैं सुनती आई हूँ कि अगर मेला ना हो तो गाँव में विपत्ति आ सकती हैं।”

गाँव के पुराने लोग बताते हैं,  पहले ये मेला करवा चौथ के दिन लगता था, जिसकी वजह से महिलाएँ इसको कम देख पाती थी, अब ये करवा चौथ के अगले दिन भी आयोजित होने लगा है; लेकिन नकल मुख्य रूप से करवा चौथ से ही शुरू करते है। ये मेला अगले दिन तक चलता है।

67 साल के छंगा लाल बताते हैं, “नकल का अर्थ क्या है यह देखना है तो आपको यहाँ आकर देखना चाहिए, हर पुरुष नक़ल जरूर करेगा; अब कुछ लोग महिला के वस्त्र पहनकर चेहरे छिपा कर नकल में हिस्सा लेते हैं, बहुत लोग रात के अंधेरे में कालिख लगाकर पहचान छुपाते हुए इसमें हिस्सा ले लेते हैं लेकिन शामिल सबको होना है।”

पैलाकीसा से लगभग चार किलोमीटर दूर रजवापुर गाँव के रहने वाले एक युवा साहित्यकार सुमित बाजपेई ‘माध्यान्दिन’ इस नकल मेले के बारे में समझाते हैं, “नकल का अर्थ होता है स्वांग रचना, यह अद्भुत मेला है; आसपास के गाँव के लोग भी मेले की नकल को देखकर काफी रोमांचित हो उठते हैं, आज से लगभग 22 से 23 साल पहले मेरे बचपन में इस नकल में लोग बहुत अच्छा स्वांग करते थे।”

मेले में पहुंचे नकल करते ग्रामीण

वो आगे कहते हैं, “मेरी दादी बताया करती थीं कि पहले गाँव में ताउन जिसे प्लेग कहते हैं खूब फैला करता था, गाँवों के लोगों में मान्यता रहती थी कि आसपास के देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कुछ स्वांग रचा जाए या कोई आयोजन हो, तभी से इसकी शुरुआत हुई, हालांकि पैलाकीसा की नकल कब और कैसे शुरू हुई इसका कोई प्रमाण सहित ठीक ठीक समय बता पाना मुश्किल है।”

“भारत के गाँव अनोखी परम्पराओं से भरे हैं; साल बाद होने वाला यह कार्यक्रम भारतीय लोक संस्कृति की एक प्यारी सी झलक देता है,” सुमित बाजपेई ने आगे कहा। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts