लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत, दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी के मार्गदर्शन के अलावा, जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। सीएम योगी ने कहा कि उनकी पार्टी और सरकार सबका साथ और सबका विकास पर काम करेगी।
बीजेपी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये देश के सबसे बड़े प्रदेश की 25 करोड़ जनता की जीत है। हमें जो ये प्रचंड जीत मिली है वो कई जिम्मेदारियां लेकर आई है,जिसे हम सब मिलकर निभाएँगे।