शाहरुख खान के नाम नीलेश मिश्रा की चिट्ठी : देखिए 'द नीलेश मिसरा शो' के एपिसोड 2 में
गाँव कनेक्शन 5 March 2018 2:13 PM GMT

गाँव कनेक्शन और क्विंट की साझा पहल 'द नीलेश मिसरा शो' के दूसरे एपीसोड का प्रोमो लांच हो गया है। दूसरा एपीसोड कल, यानी मंगलवार 6 मार्च को द क्विंट और क्विंट हिंदी पर रिलीज़ किया जाएगा... एपीसोड का नाम है 'डियर शाहरुख़ ख़ान जी'।
देखिए प्रोमो:
इस एपीसोड में नीलेश मिसरा सुना रहे हैं एक राजकुमारी की कहानी, एक फेयरी टेल... जिसका अंत दूसरी फेयरी टेल्स की तरह हैप्पीली एवर 'आफ्टर' हो सकता था, पर समाज के पूर्वाग्रहों, विज्ञापन कंपनियों, शाहरुख़ ख़ान और उन जैसे सेलीब्रिटी कलाकारों ने इस कहानी का अंत बदल डाला है।
ये भी पढ़ें- द नीलेश मिसरा शो- एपिसोड 1: गांवों और छोटे कस्बों की इन तीन लड़कियों ने खुद के लिए गढ़े नए नियम
इस राजकुमारी से मिलकर आपको गर्व नहीं होगा, फिर भी मिलिएगा ज़रूर...'द नीलेश मिसरा शो' के दूसरे एपीसोड 'डियर शाहरुख़ ख़ान जी' में
Shahrukh Khan शाहरुख खान गाँव कनेक्शन द क्विंट Neelesh Mishra The Neelesh Misra Show द नीलेश मिश्रा शो
Next Story
More Stories