चारे को खेत में ही काट कर जानवरों के खाने लायक बना देती है ये मशीन

vineet bajpaivineet bajpai   10 Oct 2017 4:48 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चारे को खेत में ही काट कर जानवरों के खाने लायक बना देती है ये मशीनचारा काटने की मशीन।

लखनऊ। मशीनों से चारा काटने से पहले आपको खेते से हंसिया से चारा काट कर लाना पड़ता है। लेकिन मल्टी क्रॉप चॉपर मशीन की मदद से चारे को काट कर जानवरों के खाने लायक बनाया जा सकता है।

तमिलनाडू के कोयंबटूर में संतोष एग्री मशीनरी कंपनी ने यह चारा काटने वाली मशीन का निर्माण किया है। कंपनी के तकनीशियन अवतार सिंह इस मशीन की खूबियों के बारे में बताते हैं,'' मल्टी क्रॉप चॉपर मशीन इतनी तेज़ी से सिर्फ एक घंटे में तीन टन हरा चारा और एक टन सूखा चारा काट कर पशुओं खाने लायक तैयार कर देती है। इस मशीन से हर तरह का चारा आसानी से काट सकते हैं, चाहे वो किसी भी फसल का क्यों ना हो।''

इस मशीन को किसी भी ट्रेक्टर से जोड़ा जा सकता है,जिसकी क्षमता 80 एचपी या उससे ज्यादा हो। हालांकि यह मशीन डेयरी फार्म के लिए बहुत ही उपयोगी है,क्योंकि उनको बड़ी मात्रा में चारा चाहिए होता है और वह भी बहुत ही कम समय में। अवतार सिंह आगे बताते हैं, ''इस मशीन को तमिलनाडु सहित महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, आंध्रप्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में किसान खूब पसंद कर रहे हैं। इस राज्यों से हमें मशीन के लिए लगातार अॉर्डर भी मिल रहे हैं। इस मशीन की कीमत 12 लाख रुपए है।''

ये भी पढ़ेें-

चारा काटने के साथ चक्की का भी काम करती है ये मशीन

फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे नीलगाय और छुट्टा पशु , गुजरात के किसान ने बनाई अनोखी मशीन

वायरल वीडियो : बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए बड़े काम की है ‘मशीन’

वीडियो : धान की फसल की मड़ाई करने में किसानों की मेहनत कम करेगी ये मशीन

जहां नहीं चल पाएंगे ट्रैक्टर और बैल वहां काम करेगी ये मशीन

वीडियो : निराई गुड़ाई का खर्च बचाने के लिए बना डाली ‘जुगाड़’ की मशीन

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.