किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर से 2 जनवरी को किसानों के एक जत्थे ने 2000 ट्रैक्टर के साथ हरियाणा में एक मार्च निकाला जो 3 जनवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचा था। ये टैक्टर मार्च पंजाब के कृषि संगठन भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्राहन) के आह्वान पर निकाला गया था। ट्रैक्टर मार्च ने हरियाणा के 25 गांवों में गया। इस दौरान किसानों ने रास्ते में पड़ने वाले टोल को फ्री कराया। ट्रैक्टर मार्च ने राजस्थान और हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर रात में विश्राम किया। मार्च के शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचने का हाल बता रहे हैं गांव कनेक्शन के कम्युनिटी जर्नलिस्ट राहुल यादव