कोरोना और लॉकडाउन में किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कृषि और किसान को संकट से उबारने के लिए सरकार को तुरंत और दीर्घ अवधि में क्या कदम उठाने चाहिए इसे लेकर गांव कनेक्शन देश के कृषि जानकारों, अर्थशास्त्रियों और किसान नेताओं से बात रहा है। कोरोना और किसान सीरीज के पांचवें भाग में सुनिए राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय संजोयक वीएम सिंह कहा कह रहे हैं..
