Gaon Connection Logo

बांस की ऐसी कारीगरी, अमेरिका से आने लगे हैं ऑर्डर

#Bamboo

बैतूल(मध्य प्रदेश)। जिस बांस की शिल्प कला को जिले में कोई पूछने वाला नहीं था आज वह शिल्प कला देश ही नहीं बल्कि विदेश में पहचानी जा रही है। इस युवा शिल्पी के हुनर के कारण की बांस की बनाई हुई दो बैलगाड़ी जल्द ही अमेरिका जाने वाली हैं।

बांस की शिल्प कला में निपुण प्रमोद बारंगे बैतूल से 15 किलोमीटर दूर खेड़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रमोद बांस की खपच्चियों से मनमोहक बैलगाड़ी, कप, नाइट लैंप और घरेलू साज सज्जा की सामग्री बनाते हैं। उनकी यह कला लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। वे बांस की खपच्चियों से बारीक से बारीक शिल्पकला की सामग्री बनाते हैं। उनका हुनर देख लोग हैरान रह जाते हैं।

पिछले कई साल से बांस का सामान बना रहे प्रमोद बताते हैं, “यह हमारा पुश्तैनी काम है, हमारे दादा, पापा भी यही काम किया करते थे, मेरे बढ़े बूढ़े बांस की किमचियों से टोकरी, चटाई और झाड़ू बनाया करते थे, लेकिन मैं बांस की खपचियों से कई तरह के सामान बनाता हूं, जैसे लैंप हो गया, कप हो गया, पानी पीने का गिलास हो गया, कान के झुमके, बैलगाड़ी, जैसे कई सामान बनाता हूं।”

ये भी देखिए : नौकरी छोड़कर शुरू किया बांस का करोबार, आज कई प्रदेशों में है उनके बनाए लैंप की मांग


प्रमोद देश के बड़े शहरों में बांस से बने सामान की प्रदर्शनियां भी लगाते हैं। वो आगे कहते हैं, “मैं पूना, कलकत्ता, दिल्ली, उड़ीसा, पटना जैसी जगह की प्रदर्शनियों में भी जाता हूं, अभी जल्दी ही मुझे अमेरिका से बैलगाड़ी बनाने का आर्डर मिला है, जल्द ही बैलगाड़ी अमेरिका भेजूंगा, महीने में अच्छी आमदनी हो जाती है, जिससे मेरा घर चल जाता है।”

आज उनकी बनाई हुई बैलगाड़ी, कप, नाईट लैंप देश बड़े शहरों खूब पसंद की जा रही है। बेंगलुरु, पुणे, कलकत्ता, दिल्ली सहित कई बड़े शहरों से उन्हें आर्डर मिल रहे हैं। दीवाली जैसे त्योहारी सीजन पर उन्हें अच्छे खासे आर्डर मिलने लगे हैं।

उनके पिता शिवराम बारंगे कहते हैं, “दिवाली, होली जैसे त्योहारी सीजन में हमेशा से ज्यादा आमदनी हो जाती है, लेकिन हम जो करते थे, प्रमोद उससे बहुत अलग करता है, नई-नई चीजे बनाता है।”

ये भी पढ़ें : हवा में लहराने पर बजती है बस्तर की ये बांसुरी


More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...