दिल्ली में चले रहे किसान आंदोलन में किसानों को समर्थन देने क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी पहुंचे। किसानों के समर्थन में योगराज सिंह ने कहा कि हमारे नेता टके में बिक गए हैं वो लीडर, रहनुमा जो पंजाब की धरती की कसमें खाने वाले लीडर, दिल्ली दरबार में इनकी बोली लग गई, पांच करोड़, दस करोड़, बीस करोड़, सौ करोड़, ये हमारे लीडरों की कीमत है। ये लोग हैं, जिनको आप लोगों वे वोट दिया था। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज कहकर जा रहा हूं नवजोत सिंह सिद्धू, तुम्हें धरती मां की कसम है, नई पार्टी बनाओ सारा पंजाब तुम्हारे साथ चलेगा।
किसानों के समर्थन में पंजाबी गायक बब्बू सिंह मान भी पहुंचे, उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए गीत भी गाया। बब्बू सिंह मान ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और किसानों का दर्द समझता हूं, इसी लिए मैं आज यहां हूं। किसानों का हक कोई नहीं छीन सकता, सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए।