यूपी: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

गाँव कनेक्शन | May 28, 2019, 05:50 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मामले की जांच करने और 48 घंटे में एक रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।
#गाँव कनेक्शन
बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से अधि‍क लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया। इसके बाद इन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां इन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल बहुत से लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं।

यह घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की है। यहां रानीगंज गांव में एक देशी शराब की दुकान है। सोमवार को इसी दुकान से खरीद कर कई लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को दिखना बंद हो गया। इसी साल फरवरी में सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की जान ले ली थी।

बाराबंकी से फेसबुक लाइव देखिए



एएनआई के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मामले की जांच करने और 48 घंटे में एक रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।

मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर जांच की लेकिन अंदर शराब नहीं मिली।

RDESController-487
RDESController-487


एएनआई के अनुसार पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एएनआई के अनुसार आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी, उत्पाद शुल्क अधीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल और एक्साइज के 5 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इनके साथ ही इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और पुलिस के 2 कांस्टेबल भी निलंबित कर दिए गए हैं।



लेखपाल सदर बडेल ने एएनआई को बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि रामनगर में आठ लोगों की मौत हो गई है। आज, 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक व्यक्ति का निधन हो गया है।

एएनआई के अनुसार इस घटना के बाद यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने एक जिला प्रशासन के अधिकारी, 5 पुलिसकर्मियों और 3 हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कार्रवाई करते हुए इंस्‍पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह व सीओ पवन गौतम को निलंबित कर दिया है।

RDESController-488
RDESController-488


पुलिस अधिकारी अजय साहनी ने बताया कि जिस दुकान से शराब खरीदी गई थी, उसका दुकान अनुज्ञापी दानवीर सिंह की है। कुछ लोगों ने सोमवार को इस दुकान से पावर हाउस नाम की शराब खरीदी थी। मंगलवार सुबह उन्‍होंने पेट दर्द की शिकायत की मिली थी।

इस घटना में कई घर ऐसे हैं जिनके परिवार में एक साथ कई लोगों की मौत हो गई है। इलाके के ही छोटेलाल की मौत भी शराब पीने से हुई है। वहीं, उनके तीन बेटे रमेश गौतम, मुकेश, सोनू की भी मौत हो गई। इसके अलावा मुन्ना यादव,अकोहरा निवासी राजेश उमरी, महार और अमराई गांव सहित हरसोई गांव के विनय प्रताप सिंह की भी जान चली गई जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।

इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। सीएम ऑफिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीक करके बताया गया कि डीएम और एसपी को तत्काल माैके पर भेजा गया है। पीड़ितों का इलाज और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश भी जारी किया गया है।

मृतकों के नाम...

1) विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल 30वर्ष कटेहरी।

2) राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव।

3) रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष निवासी रानीगंज।

4) सोनू पुत्र छोटे लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज।

5) मुकेश पुत्र छोटे लाल 28 वर्ष रानीगंज।

6) छोटेलाल पुत्र घूरू 60 वर्ष रानीगंज।

7) सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार।

8) राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी।

9)शिवकुमार 38 वर्ष अमराई भुंड।

10) महेंद्र पुत्र दलगंजन ततहेरा।

11) राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव 20 वर्ष लोहारनपुरवा जुरौंदा।

12) शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव 45 वर्ष रानीगंज।

13) महेश सिंह पुत्र कप्तान 45 वर्ष तेलवारी।

14) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर लखनऊ में मौत।

15) शंकर निवासी रानीगंज।

16) छंगा निवासी रानीगंज।

जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर...

1) सुंदर सिंह पुत्र जयनरायन सिंह 65 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।

2) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर।

3) सतीश कनौजिया पुत्र बरसाती लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।

4) फूल कुमार पुत्र सीताराम 40 वर्ष निवासी महुआपुर रामनगर।

5) देवशरण पुत्र ननकऊ 45 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।

6) निर्मल पुत्र रामकरन 35 वर्ष पिपरी महार रामनगर।

7) तिलकराम पुत्र पुत्ती लाल 40 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।

8) जंगली प्रसाद पुत्र रामदास 45 वर्ष निवासी कुतुलूपुर रामनगर।

9) छेदी पुत्र भल्लू 56 वर्ष निवासी गुजरा नतई थाना विशेश्वरगंज जिला बहराइच।

10) पप्पू कश्यप पुत्र ननकू प्रसाद 25 वर्ष कुतुलूपुर रामनगर।

11) राकेश यादव पुत्र श्याम लाल 44 वर्ष महार रामनगर।

12) राजाराम पुत्र संतराम 29 वर्ष निवासी कटियारा रामनगर।

13) तिलकराम पुत्र गुरूचरन 39 वर्ष निवासी उमरी रामनगर।

14) सहजराम पुत्र मेड़ई 45 वर्ष कुतुलूपुर रामनगर।

15) जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर।

16) कुन्मू पुत्र सतगुरु 32 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।

17) मनोज कुमर पुत्र मायाराम 26 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।

18) दयाशंकर पुत्र सतगुरु 27 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।

19) विक्रम पुत्र सुकई 35 वर्ष निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर रामनगर।

20) दयाराम पुत्र जगदीश 35 वर्ष निवासी पिपरी महार रामनगर।

21) नेम कुमार पुत्र सुंदर लल 50 वर्ष पुत्र उमरी रामनगर।

22) कल्लू पुत्र दुर्जन 40 वर्ष निवासी अकोहरा रामनगर।

23) छोटे लाल पुत्र बंसी लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।

24) जितेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र 28 वर्ष निवासी अमरई गांव भुंड रामनगर।

25) कौशल पुत्र बैजनाथ 21 वर्ष निवासी अकोहरा रामनगर।

26) कुलदीप कुमार पुत्र रामतेज 25 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।

27) नरेंद्र कुमार पुत्र अशोक 50 वर्ष निवासी अमराई रामनगर।

28) मायाराम पुत्र राम बक्स सिंह 42 वर्ष निवासी अमराई भुंड रामनगर।

29) विजय पुत्र रामतेज 35 वर्ष निवासी पिपरी रामनगर।

30) योगेंद्र पुत्र चंद्रिका 26 वर्ष निवासी पिपरी।

31) होली पुत्र हुसैनी 25 वर्ष निवासी ततेहरा रामनगर।

32) पप्पू पुत्र विशाल 45 वर्ष निवासी ततेहरा रामनगर।

33) बुद्धु पुत्र कन्हैया लाल 38 वर्ष निवासी कजियापुर।

34) सुलेश चंद्र पुत्र कालीदीन 37 वर्ष निवासी कजियापुर।

35) राजकुमार पुत्र ऊदल 24 वर्ष निवासी कजियापुर।

36) विक्रम पुत्र सुकई 35 वर्ष निवासी नीजामपुर त्रिलोकपुर रामनगर।

37) कुन्मू पुत्र सतगुरु 32 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।

38) अशोक कुमार पुत्र गोपे 35 वर्ष निवासी कजियापुर।

39) रविशंकर पुत्र रामकुमार 40 वर्ष निवासी कजियापुर रामनगर।

40) शिवशंकर पुत्र श्याम 32 वर्ष निवासी रानीगंज रामनगर।



Tags:
  • गाँव कनेक्शन
  • SpuriousLiquor

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.