Gaon Connection Logo

किसान ने बदला खेती का तरीका और इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग से ऐसे बढ़ाई कमाई

#agriculture

सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। खेती से कमाई करने के लिए उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले ज़ियाउल हक ने खेती करने का तरीका बदला और नए तरीकों से खेती शुरु की। जिस खेती से उन्हें घाटा हो रहा था और जो बाग से साल में सिर्फ एक बार कुछ हजार रुपए की कमाई होती थी वो बाग अब पूरे साल आमदनी देती है।

लखनऊ से करीब 90 किलोमीटर दूर सीतापुर जिले में खैराबाद इलाके के सरैया महुली गांव में रहने वाले जियाउल हक अब इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग यानि एकीकृत खेती करते हैं। वो अब बाग में मुर्गी पालते हैं, बकरी पालते हैं और साथ में मछली पालन के लिए तालाब भी बनाया है। सर्दियों के सीजन में वो मशरूम की खेती करते हैं।

जियाउल हक ने ये सब कैसे किया वीडियो में देखिए 

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...