लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों पर बारिश आफत बनकर बरसी है। गुजरात के सौराष्ट्र में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अमेरली, सुरेंद्र नगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ जैसे जिलों में तेज बारिश हुई।
अमरेली समेत कई जिलों में आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है, बारिश के साथ आयी आंधी में कई पेड़ भी गिर गए। भारत के कई राज्यों में प्री-मॉनसून सीजन में अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार 29 मई तक देश में प्री मॉनसून में 26 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मार्च और अप्रैल के बाद मई महीने की शुरुआत बारिश से हुई है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मार्च में बारिश से सब्जियों और गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ तो अप्रैल में गेहूं कटाई प्रभावित हुई। तेज आंधी के चलते कई जगह फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मई महीने में देश के अलग-अलग पॉकेट में बारिश का दौर 10 मई तक जारी रह सकता है।