हल्दी मसालों के साथ दवाइयों के रूप में भी प्रयोग की जाती है। जिस तरह लोग प्राकृतिक चीजों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, हल्दी की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में कहा जाने लगा है कि हल्दी की खेती में किसानों की गरीबी का भी इलाज है। महाराष्ट्र में सांगली जिले में कारनबाड़ी गांव के प्रगतिशील किसान सुरेश कबाडे गन्ना, हल्दी, चना और केले से मुनाफा कमा रहे हैं। गांव कनेक्शन से खास मुलाकात में उन्होंने बताया कि कैसे वो 8 महीने की हल्दी की खेती में गन्ने से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं, साथ ही उन्होंने किसानों को हल्दी की खेती को लेकर कई टिप्स भी दिए…. पूरी जानकारी वीडियो में देखिए
संबंधित ख़बरें-