लॉकडाउन: तरबूज, खीरा जैसी फसलें खेतों में तैयार, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा

Virendra Singh | Apr 20, 2020, 15:36 IST
lockdown story
बाराबंकी(उत्तर प्रदेश)। तरबूज, खीरा, लौकी जैसी सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को इसबार मुनाफे की अच्छी उम्मीद थी, लॉकडाउन ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। खेत में फसल तो तैयार है, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिल रहा।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर ब्लॉक की तेकवा गांव के रहने वाले नारेन्द्र मिश्रा बताते हैं, "पिछली बार हम ने मात्र एक एकड़ क्षेत्रफल में तरबूज की खेती की थी, लेकिन इस बार हमारे पास खीरा और तरबूज पांच एकड़ क्षेत्रफल में लगाया है और इस वक्त तरबूज और खीरे का बंपर उत्पादन शुरू हो गया है लेकिन लॉकडाउन की वजह से बाहर नहीं जा पा रहा है, जिससे हमें सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं और अगर आलम यही रहा तो शायद लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा तरबूज खीरा ककड़ी और खरबूजे की तैयार फसल के बर्बाद होने का अब तो डर सताने लगा है।"

345284-screenshot2020-04-20-18-31-22-955comgoogleandroidappsphotos2
345284-screenshot2020-04-20-18-31-22-955comgoogleandroidappsphotos2

इस बार किसानों ने तरबूज खीरा की खेती पिछली बार की अपेक्षा अधिक की है, कारण बीते वर्ष में तरबूज और खीरा की खेती में अच्छा मुनाफा हुआ था इसी आस में किसानों ने इस बार करीब 1000 एकड़ क्षेत्रफल में फसल की बुवाई की थी।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: किसान की फ़ैक्टरी चालू है, पर ख़रीदार नहीं, सब्जी किसान तबाह हो गए वहीं गंगापुर निवासी बड़े पैमाने पर तरबूज खरबूजा और खीरे की खेती करने वाले रामचन्द्र वर्मा कहते हैं, "कोरोना वायरस ने हम किसानों की समस्याओं को बढ़ा दिया है हम किसानों ने जो गाढ़ी कमाई लगाकर फसल तैयार किया है उसके खरीदार नही है इस वायरस ने गर्मियों के सीजन में तैयार होने वाली फसल खीरा खरबूजा तरबूज के ऊपर गहरा प्रहार किया है क्षेत्र के किसानों ने तरबूज खरबूजा खीरा आदि फसल उगाकर खून पसीने से सींच कर तैयार तो कर दी है और कई सपने संजोये थे लड़की की शादी बेटे की पढ़ाई बूढ़े मां बाप की दवाई ये सभी सपने लॉकडाउन का समय बढ़ जाने के कारण चकना चूर होते नजर आ रहे है।"

तरबूज की बड़े पैमाने पर खेती करने वाले सूरतगंज ब्लाक के केशराई निवासी गुफरान बताते हैं कि फसल तो तैयार है लेकिन उसको लेकर कहा जाए मंडी में गाड़िया जा नही रही हैं। ड्राइवर और गाड़ी मालिक कहते हैं इस लॉकडाउन में बड़ा झंझट है हम गाड़ी लेकर नहीं जाएंगे मोटरसाइकिल से रात में 12 बजे जाना पड़ता है तो बड़ी मुश्किल से 40 से 50 किलो ही ले जा पा रहे हैं ऐसे में फसल बर्बाद ही हो जाएगी। गाँव, कस्बों में लगने वाली बाजार भी बंद हो गयी है नहीं तो यहाँ काफी हद तक फसले बेची जा सकती थी। सरकार को इसके लिये जरूरी कदम उठाना चाहिये ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके।"

345285-screenshot2020-04-20-18-30-42-070comgoogleandroidappsphotos2
345285-screenshot2020-04-20-18-30-42-070comgoogleandroidappsphotos2

जिला उद्यान अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में लता वाली फसलों में तरबूज खीरा ककड़ी लौकी लगभग 11 सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती की जा रही है हां यह सच है कि लॉकडाउन की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है तरबूज खीरा ककड़ी जैसी फसलों का इस समय अच्छा खासा उत्पादन हो रहा है जिले में इनका जितना उत्पादन हो रहा है उतनी खपत इनकी जिले में नहीं है लेकिन सरकार द्वारा इन्हें उचित मंडी तक पहुंचाने की पूरे प्रयास किए जा रहे हैं गाड़ियों के लिए पास जारी किए जा रहे हैं लेकिन गांव में कोरोना वायरस को लेकर किसान भी ज्यादा दूर तक मंडी में नहीं जाना चाह रहा है और व्यापारी भी अब किसानों के खेतों तक कम पहुंच रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: अरब देशों तक थी यहां के हरी मिर्च की मांग, अब अच्छी कीमत को तरस रहे किसान
Tags:
  • lockdown story
  • green vegetables
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.