Gaon Connection Logo

लोग भागकर एक्टर बनते हैं, मैं तो भगाया गया था : आयुष्मान खुराना

The Slow Interview with Neelesh Misra के सीजन-2 में एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना से खास मुलाकात...

आपके पसंदीदा शो द स्लो इंटरव्यू विथ नीलेश मिसरा का सीजन-2 शुरु हो गया है… आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, विक्की डोनर, दम लगा के हईशा जैसी फिल्मों में अपने अभियन से सबकी वाहवाही जीतने वाले आयुष्मान खुराना शो के पहले मेहमान बने हैं। आयुष्मान इन दिनों अपनी फिल्म Bala, Shubh Mangal Zyada Saavdhan और Gulabo Sitabo जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।

देश के चहेरे किस्सागो और गीतकर नीलेश मिसरा से अपनी खास बातचीत में आयुष्मान अलग ही अंदाज में नजर आएंगे.. आयुष्मान खुराना के मुताबिक ये उनके जीवन का सबसे खास इंटरव्यू है। उन्होंने अपनी पसंद की फिल्में, घर, एक्टर और जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें.. साथ ही वो कहानी भी सुनाई कि कैसे वो संघर्ष कर अभिनेता बने…

आयुष्मान कहते हैं, “लोग भागकर एक्टर बनते हैं, मैं तो भगाया गया था कि अब तुम तैयार हो। वैसे मेरे पापा ऐस्ट्रोलॉजर हैं, तो पता नहीं उन्हें क्यों लगा कि यह सही समय है जाने का।” उन्होंने मुझसे कहा, यहीं समय है जाने का और अगर अब रुक गए तो कभी नहीं जा पाओगे। वो मुझे मुंबई स्ट्रगल करने भेज रहे थे। मेरे पास कोई जॉब भी नहीं थी मुंबई में। वहां मुझे कोई जानता भी नहीं था। मैं उनसे उस समय लड़ सकता था कि मैं अभी रेडी नहीं हूं। पापा मुझे अभी प्ले करना है। मुझे अभी नहीं जाना है। जब आप दोस्तों के साथ मेहनत कर चुके होते हैं एक थिएटर प्रोडक्शन पर तो आपकी विजडम यही कहती है आप ये प्ले करने के बाद चले जाओ। छह महीने बाद चले जाओ। आप के एग्जाम अभी खत्म हुए हैं और आपने छह महीने ऐसे निकाल दिए न तो आपकी बॉडी का मोमेंटम खत्म हो जाता है, ऊर्जा खत्म हो जाती है।”

शो में आयुष्मान ने अपनी फिल्मों, थिएटर, मां-पिता से लेकर जिंदगी के फ़लसफ़ें पर भी खुल कर बात की है। ये पूरा इंटरव्यू आप https://www.yourmic.in/ पर पूरा देख सकेंगे और जान सकेंगे क्या हैं आयुष्मान खुराना के लिए सफलता के मायने, क्यों आयुष्मान ने कहा- आज कल लोग अक्सर फेम को सक्सेस समझ समझ लेते हैं?

पूरा इंटरव्यू यहां देखें- https://www.yourmic.in/ 

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...