Gaon Connection Logo

गंदे नाले में तब्दील हो चुकी नदी को कर्ज लेकर बचा रहा है ये विधाय‍क

#BJP

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में बहने वाली सरायन नदी नाले में परिवर्तित हो चुकी है। इसे साफ करने का जिम्‍मा ए‍क विधायक ने उठाया है। इसके लिए उसने बैंक से कर्ज भी लिया है।

गंदे नाले के रूप में पहचान बना चुकी शहर से सटकर निकलती सरायन नदी को पुनर्जीवित करने का काम सदर विधायक राकेश राठौर कर रहे हैं। वह भी बिना किसी सरकारी योजना या बजट के इस काम में लग गए हैं।

नगर विधायक बताते हैं कि उन्हें याद है बचपन में वह अपने पिता के साथ नदी तट पर जाते थे तो पानी में उछलकूद करती मछलियां साफ दिखाई देती थीं। आबादी बढ़ी, नदी का अवैध तरीके से दोहन शुरू हुआ और वर्ष 2008 तक नदी नाले के रूप में परिवर्तित हो गई। वर्ष 2010 से तो इसकी पहचान नाले के रूप में हो गई।

इसे भी पढ़ें-गुजरात: साबरमती नदी में बह रहा ‘जहर’, किसान इसी से कर रहे खेती

उन्‍होंने बताया कि नगर पालिका परिषद ने नदी स्थल को कूड़े का डंपिंग ग्राउंड बना दिया। ऐसे ही धीरे धीरे सरायन नदी से गंदे नाले में विलुप्त हो गई। जब मैं 2017 में विघायक बना तो मन में ख्याला आया क्यों न अपने बचपन की विरासत को संजोया जाये। इसको नष्ट होने से बचाया जाए, इसके लिए मैंने जिला प्रशासन से बात की ,लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठायें। उसके बाद हमने निजी मित्रों के सहयोग से इस नदी का कायाकल्प किया।

बैंक से लिया कर्ज…

राकेश राठौर बताते है कि जब जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो बैंक से चालीस लाख रुपये लोन लेकर जेसीबी मंगवाई। जेसीबी की मदद से नदी की सफाई का काम आसान हो गया। अगर समय रहते पर्यावरण नहीं बचाया गया और पानी के साथ ऐसे ही खिलवाड़ किया गया तो आने वाला कल बहुत खराब होगा।

इसे भी पढ़ें-गोवा सरकार बनाने जा रही है अनोखा कानून, शादी से पहले कराना होगा HIV टेस्ट

बनेगा रिवर फ्रंट…

विधायक ने बताया कि नदी को पुनर्जीवित करने का काम 217 दिन से लगातार चल रहा है। शहर में यह नदी कुल सात किलोमीटर तक है जिसमें दो किलोमीटर का काम पूरा हो गया है, तीसरे किलोमीटर का काम चल रहा है। अब जल्द ही नदी के किनारे हरे पेड़ पौधे व इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा, जिससे लोगों को बैठने व सैर करने में आसानी रहे।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...