मुज्‍जफरपुर: अस्‍पताल में खत्‍म हो रही बच्‍चों की जिंदगियां, इधर गंदगी से मर जाएंगे परिजन

#Bihar

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सस्पेक्टेड इंसेफ्लाइटिस ‘चमकी बुखार’ से मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। सोमवार सुबह नौ बच्चों की मौत हुई जबकि रविवार रात भी दो बच्चे काल के गाल में समा गए।

मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में लगातार मंत्रियों और नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के बाद सोमवार को बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों का जायजा लिया।


मुजफ्फरपुर: “मैंने कभी इतने शव नहीं देखे, इतने लोगों को कभी बिलखते नहीं देखा”

वहीं अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था फैली हुई है। जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है। मरीजों के परिजनों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। तीमारदार रोज सैकड़ों रुपए का पानी खरीद कर पी रहे हैं। लोगों के अनुसार शौचालय में गंदगी भरी हुई है, जिसकी साफ-सफाई करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts