Gaon Connection Logo

चाकू-कैंची जैसे औजारों में धार लगाने वाले कारीगरों के सामने आजीविका का संकट

#dhamtari

धमतरी(छत्तीसगढ़)। एक समय था जब चाकू, हंसिया, कैंची जैसे औजारों में धार लगाने वाले घर-घर आते और आवाज लगाते ‘चाकू-हंसियां में धार लगवा लो’ लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इन लोगों के सामने रोजगार का संकट आ गया है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में हर हफ्ते लगने वाले इतवारी बाजार में आसपास के कई गाँवों के कारीगर आते हैं और औजारों में धार लगाते हैं। इसके साथ ही औजार भी बेचते हैं।

धमतरी के इतवारी बाजार में चाकू, कैंची में धार लगाने वाले विनोद विश्वकर्मा बताते हैं, “यह हमारा पुश्तैनी काम है हम बस रविवार को यहां आते हैं और इतवारी बाजार में अपनी दुकान लगाते हैं। बाकि दिन गांव में रहते हैं और औजार बनाने का काम करते हैं और हर रविवार लाकर उसे इतवारी बाजार में बेचते हैं।”


कैंची में धार लगवाने आए नाई काम करने वाले गिरिवर सिंह कहते हैं, “मैं नाई का काम करता हूं और कैंची में धार लगाने के लिए महीने में एक बार जरूर आता हूं।” पहले ज्यादातर औजार लोहे के हुआ करते थे, इसलिए उसमें कुछ समय बाद धार लगवाना जरूरी होता था। लेकिन अब ज्यादातर स्टील के औजार आ गए हैं।

विनोद विश्वकर्मा आगे बताते हैं, “आधुनिकीकरण के युग में हमारा धंधा मंदा पड़ा है। मजदूर भी अब नहीं मिलते। आय भी अब उतनी नहीं है, साग सब्जी का पैसा निकल जाता है। हफ्ते दो हफ्ते में हजार बारह सौ की ही कमाई हो पाती है।

साइकिल से और पत्थर से धार करने के साहन में अंतर बताते हुए विनोद विश्वकर्मा बताते कहते हैं, “साइकिल से धार करने में धार कुछ दिनों में मंद पड़ जाता है, वहीं पत्थर से जिस औजार पर धार लगाते हैं उसका धार काफी साल भर तक तक एकदम वैसा ही रहता है।”

ये भी पढ़ें : बस्तर में आदिवासी आज भी बैंकों में नहीं रखते पैसे


More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...