देश की एक बड़ी आबादी ग्रामीण भारत में रहती है और खासकर के देश के युवाओं की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण भारत से संबंध रखता है। ऐसे में जरूरी है इन युवाओं के भविष्य पर चर्चा करना, क्योंकि यही युवा ही देश का भविष्य हैं।
ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन आज युवाओं के कौशल विकास पर चर्चा कर रहा है। कि कैसे युवाओं के जरिए देश का एक बेहतर भविष्य बनाया जाए। चर्चा में ग्रामीण युवाओं के बीच कौशल विकास, गरीबी उन्मूलन और इसके विकास लक्ष्यों में भारत के ग्रामीण इलाकों की भागीदारी बढ़ाना शामिल किया गया है।