Gaon Connection Logo

खेती से मुनाफा कमाना है तो करें सब्जियों की खेती, रोज मिलेंगे पैसे

#Vegitables farming

लखनऊ। ज्यादातर किसान परंपरागत तरीके से धान-गेहूं जैसी फसलों की खेती करते हैं, जिससे उन्हें उतना फायदा नहीं हो पाता है। ऐसे में किसान सब्जियों की खेती मुनाफा कमा सकता है।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक और सब्जी विशेषज्ञ डॉ. श्रीधर सब्जियों की खेती के बार में बताते हैं, “जैसे आपके पास एक एकड़ जमीन है, उसमें एक ही फसल कभी मत लगाइए। एक दो तीन साल अनुभव करिए और थोड़ी थोड़ी सब्जियां लगाइए। सब्जियों का मार्केट और मार्केट भाव देखकर उसकी खेती करनी चाहिए।


 

ज्यादातर किसान परंपरागत तरीके से धान-गेहूं की खेती करते हैं, इससे जो भी आमदनी होती है उससे फायदा न के बराबर होता है, लेकिन इसी के साथ ही अगर आप सब्जियों की खेती करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी आमदनी बढ़ेगी। 

जैसा कि आप जानते हैं लगभग 40 प्रकार की सब्जियां हमारे देश में होती हैं, इसमें अगर आप ध्यान देंगे तो कुछ जल्दी से तैयार होने वाली सब्जियां होती हैं, कुछ ज्यादा देर में तैयार होती हैं।

जल्द तैयार होने वाली सब्जियां जैसे गाजर, मूली, लोबिया, बीन्स ये सारी आपको महीने से लेकर चालीस दिन में आपको पहली तुड़ाई दे देती हैं। दो महीने में इससे आपको पैसा मिलने लगता है, जबकि इतने कम समय में किसी और फसल से आमदनी नहीं होती है।

किस महीने करें किस सब्जी की खेती

सब्जियां बुवाई का समय
मिर्च सितम्बर से मार्च
लोबिया मार्च-अप्रैल और जुलाई-अगस्त
मूली साल भर
बैंगन फरवरी से मार्च और जुलाई से सितम्बर
फूल गोभी और पत्ता गोभी अक्टूबर से नवंबर
खीरा फरवरी से मार्च और जून से जुलाई
पालक साल भर
टमाटर जुलाई से अगस्त और अक्टूबर से नवंबर
ब्रोकली नवंबर


इसके साथ ही पत्तीदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, चुकंदर भी कम समय में तैयार होने वाली फसल होती है। 

ये भी देखिए :


More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...