लखनऊ। रक्तदान को लेकर अभी लोगों में कई मिथक हैं, लोगों को लगता है कि रक्तदान करने पर उनमें कमजोरी आ जाती है। रक्तदान से जुड़े मिथक और तथ्य के बारे में बता रही हैं, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूज मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा।
हर साल 14 जून को ब्लड डोनेशन डे मनाया जाता है, वैज्ञानिक लैंडस्टीनर के जन्मदिन के दिन ये दिवस बनाया जाता है। इन्होंने 1901 में A और B ग्रुप ब्लड की खोज की थी, जिसके बाद से ही ब्लड बैंकिंग की फील्ड में इतना डेवलपमेंट हुआ और एक इन्सान का ब्लड लेकर दूसरे इन्सान पर चढ़ाने की प्रक्रिया उनकी खोज पर है।
ये भी देखिए : नियमित रक्तदान करेंगे तो नहीं होंगी कई बीमारियां