Gaon Connection Logo

क्यों होती है देवी सरस्वती के हाथ में वीणा और किताब?

#Yatindra Ki Diary

यतीन्द्र की डायरी’ गांव कनेक्शन का साप्ताहिक शो है, जिसमें हिंदी के कवि, संपादक और संगीत के जानकार यतीन्द्र मिश्र संगीत से जुड़े क़िस्से बताते हैं। इस बार के एपिसो़ड में यतीन्द्र ने संगीत और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती से जुड़ी एक अवधारणा की बात की है।

यह कहानी किसी उस्ताद की नहीं, बल्कि संगीत के ज्ञान की कहानी है। यतीन्द्र मिश्र ने संगीत विद्वान आचार्य कैलाश चंद्र देव बृहस्पति की एक अवधारणा के बारे में बताया, जो कि देवी सरस्वती से जुड़ी हुई है। हम सभी ने देवी सरस्वती की तस्वीरें और मूर्तियां देखी हैं। इनमें हमेशा सरस्वती के एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में पुस्तक दिखाई देती है। लेकिन कम ही लोग होते हैं, जो देवी सरस्वती को पूजते हुए इन दोनों का ख़याल रखते हैं।

दरअसल, सरस्वती के हाथ की वीणा का अर्थ होता है जीवन में रस होना। वहीं, पुस्तक का अर्थ है ज्ञान और जिज्ञासा होना। यानी सरस्वती जीवन में रस और कला के साथ-साथ ज्ञान का भी प्रतीक होती हैं। लेकिन कला और रसिक जगत के ज़्यादातर लोग अपनी-अपनी सरस्वती बना लेते हैं। इसका मतलब, वो सरस्वती को अपने ही ढंग से मानते हैं। ऐसा देखा जाता है कि इस समाज के लोग कला और रस पर ध्यान तो देते हैं, लेकिन ज्ञान पर नहीं। यानी वो सरस्वती के हाथ की पुस्तक को भुला देते हैं।

वहीं ज्ञान वाले लोगों का जीवन शुष्क हो जाता है क्योंकि वे लोग रस को बिल्कुल भूल जाते हैं। वो सिर्फ किताब पर ध्यान देते हैं, वीणा पर नहीं। 

इस ऐपिसोड में यतीन्द्र मिश्र जीवन की उस अवधारणा के बारे में बता रहे हैं जिसमें देवी सरस्वती की दोनों सीख वीणा और किताब को लेकर चलने की बात कही गई है। 

इसे भी पढ़ें: मां की वो सीख जिसने बालासरस्वती को बनाया महान नृत्यांगनामां की वो सीख जिसने बालासरस्वती को बनाया महान नृत्यांगना

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...