घोटाले के आरोपों से उबरने में 25 साल लग गए: अमिताभ बच्चन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घोटाले के आरोपों से उबरने में 25 साल लग गए: अमिताभ बच्चनgaoconnection

मुंबई (भाषा)। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि बोफोर्स मामले में उन पर और उनके परिवार पर आरोप लगने के कारण उनके अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लग गया था। उनके निर्दोष होने के बावजूद उन्हें इस घोटाले से उबरने में पीड़ादायक 25 साल लग गये।

उन्होंने अपने ब्लाग में लिखा, ''जब बोफोर्स घोटाले में मेरे परिवार और मुझ पर आरोप लगे तो उन्होंने हमारे अस्तित्व को अभी तक के सबसे बुरे रंगों में पेश किया। 25 साल बाद मामले के अभियोजक ने सत्य को सार्वजनिक किया। बच्चन परिवार को फंसाया गया था, 25 साल बाद।''

73 साल के अभिताभ ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस दौर में आरोप लगाना आसान है और लोग तथ्य पता करने की ज़हमत नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि ऐसे विवाद बेहद तेजी से फैलते हैं। इनमें तमाम अनर्गल आरोप लगाये जाते हैं और ऐसा बवंडर उठता है कि न केवल आंखों से दिखना बंद हो जाता है बल्कि शिष्टाचार की आधारशिला नष्ट कर दी जाती है।

स्वीडन के भंडाफोड़ करने वाले प्राधिकार ने बच्चन को 2012 में क्लीन चिट दे दी थी लेकिन अभिनेता ने कहा कि उन्हें लम्बे समय तक झूठ और धोखे के बोझ तले रहना पड़ा। बच्चन ने कहा, ''जब इसका खुलासा हुआ तो उन्होंने मेरी प्रतिक्रिया मांगी। मैं भला क्या प्रतिक्रिया देता, कोई भला क्या कहता, कोई भला इस पर क्या कहता। क्या वो 25 साल की पीड़ा को मिटा सकते हैं। क्या वो बदनामी के बदनुमा रंगों को मिटा सकते हैं।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.