घर पर बिजली बनाओ, बिल घटाओ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
घर पर बिजली बनाओ, बिल घटाओgaonconnection

कानपुर। अगर आप बिजली का लंबा-चौड़ा बिल जमा करते-करते परेशान हो चुके हैं, तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। आपके घर की छत पर यदि पर्याप्त जगह है तो तुरंत केस्को के सब स्टेशन पर जाइए और रूफटाप सोलर पॉवर प्लांट लगवाने की अर्जी लगा दीजिए। इस प्लांट से आप जितने यूनिट बिजली बनाकर ग्रिड को देंगे, बिल चुकाने में उतनी ही राहत आपको हर महीने मिल जाएगी।

शहर के कई जागरुक उपभोक्ताओं ने सोलर पॉवर प्लांट छतों पर लगवा लिए हैं। अब तक 1276 किलोवाट क्षमता के लग चुके प्लांटों से रोज औसतन 5104 यूनिट विद्युत उत्पादन हो रहा है। संबंधित उपभोक्ता अपने बिल में इसका फायदा पा रहे हैं। केस्को नेट मीटरिंग से इन उपभोक्ताओं को मासिक बिल में राहत दे रहा है।

शहर में इस समय 250 से ज्यादा आफ ग्रिड सोलर उपभोक्ता हैं, अब इनका ध्यान ऑन ग्रिड की ओर होने लगा है। वह अपने प्लांट को ऑन ग्रिड करने के लिए तेजी से आवेदन दे रहे हैं। इसे देखते हुए 10 से 45 किलोवाट क्षमता वाले आटोमेटिक मीटर रीडर लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। प्लांट लगवाने के लिए उपभोक्ता को केस्को मुख्यालय पर आवेदन करना होगा। आवेदन व पंजीकरण शुल्क जमा कराया जाएगा, फिर उपभोक्ता अपनी मर्जी से नेडा या निजी कंपनियों से सोलर पॉवर प्लांट खरीद सकेंगे। नेट मीटर केस्को लगाएगा। इसमें इंपोर्ट और एक्सपोर्ट बिजली का हिसाब होगा। जितनी यूनिट बिजली प्लांट में पैदा होगी, उतनी यूनिट की कटौती उपभोक्ता के बिल में केस्को द्वारा कर दी जाएगी। यदि उपभोक्ता इस्तेमाल से ज्यादा बिजली का उत्पादन करता है तो उतनी यूनिट ऊर्जा समायोजित कर दी जाएगी। 

70 हजार रुपए आती लागत 

एक किलोवाट आन ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट लगाने में औसतन 70 हजार रुपये औसत आती है, जबकि ऑफ ग्रिड प्लांट सवा लाख रुपये में लगते हैं।

रिपोर्टर - राजीव शुक्ला

 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.