गंगा के किनारे बसे गाँवों में बनेंगे शौचालय

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गंगा के किनारे बसे गाँवों में बनेंगे शौचालयगाँव कनेक्शन

वाराणसी। गंगा के किनारे रहने वाले लोगों के लिए नए साल में स्वच्छ भारत मिशन तहत शौचालय का तोहफ़ा मिलने वाला है।

जिले में गंगा के किनारे रहने वाले 42 गाँवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल्द ही शौचालय बनाएं जाएंगे। सभी गाँव में 100-100 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

शौचालय के निर्माण के साथ ही इन गाँव में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे और इसमें प्रधान पूरा सहयोग भी करेंगे। इसके लिए ग्राम सभाओं के खाते में 2.99 करोड़ रूपये भी भेज दिए गए हैं।

वाराणसी जिले के मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी इस योजना के बारे में कहते हैं, गंगा तट के गाँव में ज़रूरत के अनुसार शौचालय बनाए जाएंगे साथ ही इन गाँव के लोगों को शौचालय के इस्तेमाल के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। 

गंगा किनारे के इन गाँव में बनेगे शौचालय

चिरईगाँव ब्लॉक के अमौली, बर्थरा कला, मोकलपुर, चांदपुर, छितौना, धराधर, गोवरहां, कमौली, कुकुड़ा, लूठाकला, मिश्रपुरा, मुरीदपुर, मुस्तफाबाद, परनापुर, रामचंदीपुर, सरायमोहाना, सरसौल, शिवदशा, सिंहवार, सिरिस्ती, तातेपुर, बभनपुरा, और चोलापुर ब्लॉक के चन्द्रावती, ढकवा, गौरा उपरवार, कैथी, मोलनापुर, रामपुर, काशीविद्यापीठ ब्लॉक के बेटावर, भगवानपुर, छित्तुपुर, डोमरी, माधोपुर, मुंडादेव, नैपुरा कला, रमना, सरायडंगरी, सिरगोवर्धनपुर, सूजाबाद, तारापुर, टिकरी गाँवों में शौचालय बनाए जाएंगे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.