गणतन्त्र दिवस पर देखने को मिलेगी यूपी की सौर विशालता
देवांशु मणि तिवारी 25 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। गणतन्त्र दिवस की परेड की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस बार परेड में यूपी की विरासत की झलकियों समेत प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा नीति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।
झांकी में यूपी रूफ टॉप, सोलर पंप समेत यूपी नेडा के बड़े प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए जाएंगे।
सोलर झांकी बनाने के लिए विशेष रूप से दिल्ली से आए कारीगर जावेद ने गाँव कनेक्शन को बताया, "झांकी में दो से पांच वोल्ट के सोलर ग्रिड लगाए गए हैं, जिसमे पंखे, बल्ब और मोटर चलाई जाएंगी। पूरी परेड की यह सबसे महंगी झांकी है।"
सोलर झांकी के अलावा परेड में यूपी के मुख्य स्मारक , सरकारी योजनायें व सांसकृतिक नृत्य भी दिखाए जाएंगे।
Next Story
More Stories