गोधरा कांड का प्रमुख आरोपी 14 साल बाद हुआ गिरफ्तार
गाँव कनेक्शन 19 May 2016 5:30 AM GMT

अहमदाबाद (भाषा)। गुजरात एटीएस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। गुजरात एटीएस ने वर्ष 2002 में घटित साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के 14 वर्षों बाद इसके प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम फारुक भाणा है, जो इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले मामले के अन्य आरोपी फारूक मोहम्मद धांतिया, कादिर अब्दुल गनी और सुलेमान मोहन पहले ही गुजरात एटीएस की गिरफ्त में हैं।फारुक को पंचमहल जिले के कलोल टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है। ज्वाइंट सीपी क्राइम ब्रांच जेके भट्ट ने बताया बीते 5-6 साल से वह मुंबई में रह रहा था।
ऐसे फैले दंगे
27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर एस-6 आग लगने से 58 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में दंगे फैल गए थे।
More Stories