गोवा का सिस्टर स्टेट बनेगा अमेरिका का हवाई
गाँव कनेक्शन 2 April 2016 5:30 AM GMT

पणजी (भाषा)। गोवा में पर्यटकों और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से अमेरिका का राज्य हवाई जल्द ही गोवा का सिस्टर स्टेट बनेगा। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने बताया कि हवाई और गोवा के बीच साझेदारी के लिए एक सहमति पत्र यानि एमओयू पर दस्तख़त किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पहले ही एमओयू की अच्छी तरह से जांच कर ली है। पारसेकर ने कहा, ''द सिस्टर-स्टेट प्रोग्राम' पर्यटन को बढ़ावा देगा और ये आार्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और पर्यावरण विनिमय के भावी अवसर में भी इज़ाफ़ा करेगा।''
Next Story
More Stories