गोवा में जल्दी चुनाव की संभावना नहीं: पारसेकर
गाँव कनेक्शन 1 Aug 2016 5:30 AM GMT

पणजी (भाषा)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने राज्य में जल्दी चुनाव होने की संभावना को खारिज कर दिया है। पारसेकर ने कहा, ''मेरी सरकार 5 साल के लिए है। मैं इसकी अवधि को चार महीने या यहां तक कि चार हफ्ते तक के लिए कम करना पसंद नहीं करुंगा। चुनाव सही समय पर होंगे।'' विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म हो रहा है। मुख्यमंत्री ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया जिनमें कहा गया था कि चुनाव आयोग गोवा में इस साल नवंबर में चुनाव करा सकता है। एक दूसरे सवाल के जवाब में पारसेकर ने कहा कि BJP गोवा शिवसेना इकाई की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते कि वो BJP के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
Next Story
More Stories