ग्रीन इकॉनामी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय बैंकर सम्मानित
गाँव कनेक्शन 1 Jun 2016 5:30 AM GMT

दुबई (भाषा)। कतर स्थित भारतीय बैंकर को पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों में उनके योगदान और ग्रीन इकॉनामी को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्रीन इकॉनमी विजनेरी अवार्ड' से सम्मानित किया गया है।
आर सीतारमन दोहा बैंक में ग्रुप सीईओ हैं। सोमवार को रोम में आयोजित यूनियन ऑफ अरब बैंक्स इंटरनेशनल बैंकिंग समिट में उन्हें सम्मानित किया गया। यूनियन ऑफ अरब बैंक्स के अध्यक्ष मोहम्मद जराह अल-सबाह ने उन्हें सम्मानित किया।
यह सम्मान उन्हें पिछले दो दशकों में पर्यावरण-अनुकूल गतिविधयों में उनके योगदान और ग्रीन इकॉनामी को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। सीतारमन के नाम कई डॉक्टरेट उपाधियां भी हैं। दोहा बैंक की स्थापना 1978 में की गई थी। दोहा, कतर में इसने अपनी कारोबारी सेवाएं (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवा समेत) 15 मार्च 1973 से शुरु की थी।
More Stories