हाथी को वापस लाने बांग्लादेश जाएगा भारतीय दल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हाथी को वापस लाने बांग्लादेश जाएगा भारतीय दलgaonconnection

कोलकाता (भाषा)। केंद्र सरकार ने पड़ोसी बांग्लादेश से एक असहाय हाथी को वापस लाने के लिए बचाव दल को भेजने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। असम की ब्रहमपुत्र नदी के तेज बहाव में बहकर यह हाथी बांग्लादेश पहुंच गया था।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कल बताया कि उसे बांग्लादेश से हाथी को लाने के लिए एक विशेष दल भेजने की राजनीतिक मंजूरी मिल गयी है। असम के मुख्य वन्यजीव अधिकारी दल के सदस्यों के लिए बांग्लादेश का वीजा हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस परियोजना के निदेशक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अगस्त को एक दल बांग्लादेश भेजने का निर्णय किया गया है। हालांकि मौसम की स्थिति पर भी यह निर्भर करता है। 

उन्होंने कहा, "मंत्रालय की हाथी परियोजना का संभाग बांग्लादेश के वन विभाग से इस संबंध में बातचीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि असम और मेघालय के वन्यजीव वार्डन समेत अन्य एजेंसियां हाथी को वापस भारत लाने के लिए बातचीत कर रही हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.