हिंदुस्तान आ रहा है दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन
गाँव कनेक्शन 12 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। भारत आ रहा है दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान 13 मई को हैदराबाद पहुंचेगा।
दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान एंतोनोव एएन-225 मरिया- इसी सप्ताह दिल्ली के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। एएन-225 विमान में छह टर्बोफेन इंजन लगे हैं और ये अब तक बना सबसे बड़ा और भारी विमान है। यह 13 मई को यहां आएगा। ये विमान 640 टन तक के भार के साथ उड़ान भर सकता है।
Next Story
More Stories