हिंदुस्तान ने अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हिंदुस्तान ने अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण कियाagni 1 gaon connection

नई दिल्ली (भाषा)। भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर तक की रेंज तक मार करने वाली अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम ये मिसाइल ठोस ईंधन से संचालित होती है। इसका परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से सोमवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर किया गया।

अग्नि-1 मिसाइल की ख़ासियत

अग्नि-1 मिसाइल आधुनिक नेविगेशन प्रणाली से लैस है जिसकी वजह से इसका निशाना बेहद सटीक है। 12 टन भारी और 15 मीटर की लंबाई वाली अग्नि-1 मिसाइल अपने साथ एक टन से ज्यादा का पेलोड ले जा सकती है। इसकी मारक दूरी को पेलोड कम करके बढ़ाया जा सकता है।

अग्नि-1 का विकास डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेट्री ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और अनुसंधान केंद्र इमारत के साथ मिलकर किया। अग्नि-1 का पिछला परीक्षण 27 नवंबर 2015 और 11 सितंबर 2014 को इसी बेस से किया गया था और वो भी सफल रहा था। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.