हिंदूकुश में ज़लज़ला, दहशत
गाँव कनेक्शन 11 April 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। हिंदूकुश क्षेत्र में अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर और पाकिस्तान के कई हिस्सों में 6.8 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप तीन बजकर 58 मिनट पर आया और इसके झटके दिल्ली-उत्तराखंड समेत उत्तरी भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए।
भूकंप से पाकिस्तान में दो लोगों की मौत की खबर है। चार लोग घायल भी हुए हैं। भूकंप का केंद्र काबुल से 282 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन के अंदर 210.4 किमी की गहराई पर था। भूकंप का सर्वाधिक असर 200 किलोमीटर के दायरे में था।
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और उत्तराखंड समेत समूचे उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए। दिल्ली में इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवा भी थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी महसूस किए गए। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।
More Stories