हज़ार दिन में पहुंचाएंगे 18,000 गाँवों तक बिजली : मोदी
गाँव कनेक्शन 14 Nov 2015 5:30 AM GMT

लखनऊ। लंंदन के वेंबले स्टेडियम में विदेशी धरती पर दिए गए 90 मिनट के अपने सबसे लंबे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के गाँवों की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने का भरोसा तो दिलाया ही, साथ ही गाँव से उपजी 'सेल्फी विद डॉटर' मुहिम का जि़क्र किया, जो वायरल हो गई थी।
मोदी ने कहा कि देश के 18,000 गाँवों को बिजली की ज़रूरत है और हम 1000 दिन में इन गाँवों तक बिजली पहुंचाएंगे।
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का ज़िक्र करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत हरियाणा से की। हरियाणा के एक गाँव के सरपंच ने 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान चलाया। यह जनआंदोलन बन गया। दुनियाभर के लोगों के मोबाइल फोन में 'सेल्फी विद डॉटर' था। मां-बेटियों का गौरव बनाने का एक अभियान चल पड़ा। ये है मेरा हिन्दुस्तान।
More Stories