हल्दी और ज़ीरे की कीमतों में गिरावट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हल्दी और ज़ीरे की कीमतों में गिरावटgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। पर्याप्त स्टॉक के बीच फुटकर विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग घटने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के थोक किराना बाजार में हल्दी और ज़ीरे की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई।

हल्दी की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 8,900 से 12,400 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। ज़ीरा कॉमन और ज़ीरा बेहतरीन क्वालिटी की कीमतें भी 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 19,500 से 19,700 रुपए और 21,200 से 21,700 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमज़ोर मांग के कारण मुख्यत: हल्दी और ज़ीरा कीमतों में गिरावट आई। भाव इस प्रकार रहे-

भाव रुपए में-

अजवायन प्रति किलो 175 से 240, काली मिर्च प्रति किलो 720 से 850, सुपारी प्रति किलो 240 से 295, इलायची झुंडीदार प्रति किलो 1,290 से 1,300 और इलायची भूरी. कांचीकट प्रति किलो 1,340 से 1,550 पर रहे।

   

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.