होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, 6% बढ़ा महंगाई भत्ता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा, 6% बढ़ा महंगाई भत्ताgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। सरपट भागती महंगाई के इस दौर में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत देने वाली खबर आई है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% का इज़ाफ़ा किया है। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी  2016 से लागू होगी। केंद्र सरकार एक साल में दो बार डीए में संशोधन करती है। इसकी गणना औद्योगिक श्रमिकों की एक साल की खुदरा महंगाई के आधार पर की जाती है। पिछले साल सितंबर में डीए को 113% से बढ़ाकर 119% कर दिया गया था । जो एक जुलाई, 2015 से लागू हुआ था। पिछले साल अप्रैल में सरकार ने डीए दर 6% बढ़ाकर 113 % कर दिया जो 1 जनवरी, 2015 से लागू की गई थी।

सरकारी खज़ाने पर बढ़ेगा बोझ

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना 14,724.74 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रसाद ने कहा कि इस फैसले से 2016-17 में केंद्रीय कर्मचारियों को 6,795.5 करोड़ रुपये और पेंशन भोगियों को 7,929.24 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

क्या होता है महंगाई भत्ता?

कर्मचारियों को मंहगाई के असर से बचाने के लिए मूल वेतन के हिस्से के रूप में महंगाई भत्ता दिया जाता है। जबकि पेंशन भोगियों को महंगाई राहत दी जाती है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.