इधर 'प' से पढ़ाई, उधर 'प' से 'पउव्वा'
गाँव कनेक्शन 18 Dec 2015 5:30 AM GMT

सरकार का नियम है कि स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शराब के ठेके नहीं खोले जा सकते, लेकिन इस तस्वीर में सरकारी नियम की धज्जियां उड़ रही हैं। यह तस्वीर है सिद्वार्थनगर जनपद के इटवा की। यहां ब्लॉक मुख्यालय के ठीक बगल में मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान से सटे स्कूल में बच्चे पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल और शराब की दुकान पर किसी अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।
Next Story
More Stories