ईरान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत
गाँव कनेक्शन 23 May 2016 5:30 AM GMT

तेहरान (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ईरान में आज भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने व्यापार, निवेश और उर्जा संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात की।
मोदी 15 वर्षों में ईरान की द्विपक्षीय यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने सादाबाद पैलेस के प्रांगण में मोदी की अगवानी की। सेना के बैंड ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई जिसके बाद मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का अवलोकन किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने रणनीतिक और कारोबारी महत्व के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 30 मिनट तक सीमित बैठक की। फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें ईरान के दक्षिणी तट पर चाहबार बंदरगाह के विकास, एल्युमिनियम स्मेल्टर संयंत्र और रेल लाइन स्थापित करने से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
More Stories