इक्वाडोर में भूकंप से अब तक 77 की मौत, 588 से ज्यादा लोग ज़ख्मी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इक्वाडोर में भूकंप से अब तक 77 की मौत, 588 से ज्यादा लोग ज़ख्मीgaonconnection

क्विटो (भाषा)। इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति ने बताया कि प्रशांत क्षेत्र के तटीय हिस्से में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आने से कम से कम 77 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने रविवार सुबह बताया, ''इस समय 77 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।''

उन्होंने बताया कि भूकंप की वजह से 588 से अधिक लोग ज़ख्मी हुए हैं। शनिवार देर शाम इक्वाडोर के साथ साथ उत्तरी पेरू और दक्षिणी कोलंबिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अधिकारियों ने इक्वाडोर के भूकंप से बुरी तरह प्रभावित छह प्रांतों में आपात स्थिति की घोषणा की है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। इसके तेज झटके राजधानी क्विटो में महसूस किए गए और स्थानीय तटों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, ''भूकंप के प्रारंभिक पैमानों के आधार पर भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे के अंदर पड़ने वाले तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठ सकती हैं।''

यूएसजीएस ने कहा कि ये भूकंप अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 58 मिनट पर क्विटो से 173 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में और मिज्न से महज 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के तेज झटकों के कारण मकान ढह गए और इमारतें हिल गईं। यूएसजीएस ने कहा कि दरअसल एक ही इलाके में 11 मिनट के अंतर पर दो भूकंप आ गए। पहले वाले भूकंप की तीव्रता 4.8 थी और दूसरे की तीव्रता 7.8 थी। इस बीच एपी की एक खबर के मुताबिक़ शहर के निवासियों ने ढह चुके मकानों, शॉपिंग सेंटर की गिरती छत और सुपरमार्केट की तेजी से हिलती अलमारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। नियंत्रक टावर का भारी नुकसान होने के बाद मांता में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.