उन्नाव : मृतक रोज़गार सेवक के परिजनों को मिली अर्थिक मदद
Ashwani Kumar Dwivedi 21 Jan 2018 11:40 AM GMT

लखनऊ। जनपद उन्नाव के ब्लॉक हिलौली के ग्राम कुदरा के ग्राम रोज़गार सेवक सतीश चंन्द्र गौतम की मौत हो गई थी। पास के ग्राम सलौली के ग्राम रोजगार सेवक संदीप ने बताया, “सतीश को टीबी की बीमारी थी और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था।
शनिवार के अंक में गाँव कनेक्शन अखबार में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को एक लाख रुपए का ड्राफ्ट शेषमणि सिंह उपायुक्त मनरेगा उन्नाव, चित्रसेन जिला विकास अधिकारी उन्नाव , आनन्द सिंह मौर्य खण्ड विकास अधिकारी हिलौली की उपस्थिति में मृतक ग्राम रोजगार सेवक की पत्नी सरोजनी देवी को चेक प्रदान किया गया।
gram sewak
Next Story
More Stories