ख़बर का असरः बुज़ुर्ग सियाराम को मिलेगी उनकी ज़मीन
Swati Shukla 13 July 2017 12:45 PM GMT

लखनऊ। अपनी जमीन और घर बचाने के लिए दर-दर भटक रहे बुजुर्ग सियाराम को इंसाफ की उम्मीद जगी है। एसडीएम सरोजनीनगर ने सियाराम को दो दिन के अंदर कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। गाँव कनेक्शन ने इस सियाराम की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
पिछले कई दिनों से इंसाफ के लिए भटक रहे बुजुर्ग सियाराम से शुक्रवार की शाम एसडीएम सरोजनीनगर प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच कराकर दो दिन में लिखित रूप में जमीन पर कब्जा कराया जाएगा। एसडीएम से आश्वासन मिलते ही बुजुर्ग की आंखें छलक आईं। उन्होंने लगभग रोते हुए कहा, “हमें लिखित में जमीन मिल जाए और कुछ नहीं चाहिए क्योंकि उसके अलावा मेरे पास कुछ था नहीं।”
थाना कृष्णानगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा निवासी सियाराम की ज़मीन खसरा-1202 की 0.0510 हेक्टेयर ज़मीन पर भूमाफियाओं ने लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरु करा दिया था।
India
More Stories