ख़बर का असरः सरयू नहर परियोजना की कई नहरों में आया पानी
गाँव कनेक्शन 13 July 2017 12:48 PM GMT

बहराइच। किसानों के लिए राहत की ख़बर है। सरयू नहर परियोजना के तहत बनायीं गयी नहरों में महीनों बाद पानी आ गया है। गाँव कनेक्शन ने अपने 28 अप्रैल 2016 के अंक में प्रमुखता से उठाया था, जिसको प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए नहरों में पानी छोड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
इसके शुरूआती चरण में बहराइच जनपद के पयागपुर विकाश खण्ड क्षेत्र से निकली नहरों में पानीछोड़ा जा चुका है। इससे गिलौला, लखाही, अम्दापुर,पयागपुर, सोहारियांवा आदि क्षेत्रों किसानों को काफी फायदा होगा। नहरों में पानी देखकर धान लगा चुके किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है।
स्थानीय लोगों ने सूखी नहरों के मुद्दे को गंभीरता से उठाने के लिए गाँव कनेक्शन को धन्यवाद कहा। इसी मुहिम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम शुक्ल ने कहा, “नहरों में पानी आने से हजारों किसानों को फायदा होगा। इस मुद्दे को उठाने के लिए गांव कनेक्शन को भी शुक्रिया।“
रिपोर्टर - प्रशांत श्रीवास्तव
India
More Stories